अभ्यर्थी निजी बसों द्वारा भी अपने परीक्षा केंद्र तक निःशुल्क आवागमन कर सकेंगे
चूरू, राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार रीट 2022 परीक्षा में अभ्यर्थी निजी बसों द्वारा भी अपने परीक्षा केंद्र तक निःशुल्क आवागमन कर सकेंगे। इसके लिए निजी बस मालिकों को प्रशासन की ओर से कूपन के जरिए पेट्रोल पंपों से ईंधन मुहैया कराया जाएगा।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार चूरू में मैसर्स हिंदुस्तान फिलिंग स्टेशन, मैसर्स मरूधर ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा, राजगढ़ में मैसर्स अर्जुन दास घनराज अग्रवाल, मैसर्स गंगाधर जमनाराम पंपों द्वारा डीजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार सरदारशहर में मैसर्स कमल सर्विस सेंटर व श्रीराम फिलिंग स्टेशन, सुजानगढ़ में मैसर्स केजड़ीवाल ब्रदर्स, मैसर्स सरावगी फिलिंग स्टेशन तथा रतनगढ़ में मैसर्स बालाजी पेट्रोलियम व मैसर्स केदार फिलिंग स्टेशन द्वारा निजी बसों को ईंधन उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कलक्टर ने इस सभी पैट्रोल पंप मालिकों से कहा है कि वे रीट 2022 परीक्षा के मध्येनजर 24 जुलाई तक डीजल ईंधन का पर्याप्त स्टॉक रखें और निजी बस मालिकों द्वारा कूपन प्रस्तुत करने पर उन्हें डीजल उपलब्ध कराएं ताकि रीट भर्ती परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।