ताजा खबरशिक्षासीकर

रीट परीक्षा 2022 : परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

परीक्षार्थी परीक्षा से एक दिन पूर्व अपना परीक्षा केन्द्र चिन्हित कर लेंवे तथा

परीक्षा दिवस को निर्धारित समय से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि रीट परीक्षा 2022 के तहत परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिशा—निर्देश जारी किये है। जिला कलेक्टर ने बताया कि समस्त परीक्षार्थी असुविधा से बचने के लिए पूर्व दिवस को ही अपना परीक्षा केन्द्र चिन्हित कर लेवें तथा परीक्षा दिवस को निर्धारित समय से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, गोकुलपुरा (परीक्षा केन्द्र 529006) बीकानेर बाईपास पर स्थित है तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सीकर(परीक्षा केन्द्र 529009) सम्राट सिनेमा के सामने, बिन्दल हॉस्पिटल की गली में स्थित है तथा कॉमर्स कॉलेज, तोदी नगर, सांवली चौराहा में स्थित है। परीक्षार्थी इस संबंध में भ्रमित नहीं होंवे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में लगा हुआ कोई भी कार्मिक तथा परीक्षार्थी को मोबाईल ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी और नहीं वहां रखने की सुविधा होगी। कोई भी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी मोबाईल नहीं लेकर जावें। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर केवल नीला, काला बॉल पेन, प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड) एवं उसकी फोटो कॉपी लेकर जाने की ही स्वीकृति दी जावेंगी। यदि किसी परीक्षार्थी के पास आधार कार्ड नहीं हो तो अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस आदि मय स्व—हस्ताक्षरित फोटोप्रति के साथ लाना सुनिश्चत करें। परीक्षार्थियों को आधी बांहों की शर्ट,टी शर्ट, कुर्ता, कुर्ती एवं पैरों में पतले सोल की चप्पल, सेंडल पहनना ही अनुमत होगा, मौजे पहनना अनुमत नहीं होगा।

महिला परीक्षार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि परीक्षा केन्द्र पर जाते समय कोई आभूषण, दुप्पटा नहीं पहनकर के जायें जिससे उन पर किसी तरह की आशंका व्यक्त की जा सकें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ से एक घंटा पूर्व तक ही प्रवेश दिया जायेगा। अतः समय पर ही परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हो। परीक्षार्थियों एवं परीक्षा केन्द्र पर लगे कार्मिकों की परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर जांच की जावेगी। अतः इसमें सहयोग करें।

परीक्षार्थी सरकार द्वारा दी गई कोविड — 19 की गाईड लाईन की पूर्ण पालना करें। परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ प्रवेश पत्र, नीला, काला, पारदर्शी बॉल पॉईन्ट पैन, कोई एक मान्य फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र मुख्यत: आधार कार्ड एवं इसके अनुपलब्ध होने पर अन्य राजकीय फोटोंयुक्त पहचान पत्र (यथा) ड्राईविंग लाईसेंस, निर्वाचन पहचान—पत्र आदि) मय स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल, केलक्यूलेटर, ब्लूटूथ या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण, घड़ी आदि, किसी प्रकार का आभूषण,पर्स , हैण्डबैग, डायरी इत्यादि लाना निषेध है। परीक्षार्थी इस प्रकार की कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा। परीक्षा केन्द्र पर इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी नहीं होगी। परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थति में परीक्षा समाप्ति से पूर्व, परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने निर्देश दिये है कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की कार्यालय प्रति पर वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर, स्वप्रमाणित पहचान पत्र की प्रति नत्थी कर वीक्षक को आवश्यक रूप से जमा करायें । परीक्षार्थी को प्रश्न—पत्र ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थी प्रश्न—पत्र वीक्षक को सौंप कर ही परीक्षा कक्ष से बाहर निकले। परीक्षार्थी ओ.एम.आर की मूल प्रति वीक्षक को जमा कराकर केवल ओ.एम.आर की अभ्यर्थी प्रति ही ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी को अनुचित साधन का उपयोग करते पाये जाने पर विधि के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। नियमानुसार आवश्यकता वाले विशेष योग्यजन को इस परीक्षा में 50 मिनट का अतिरिक्त समय देय होगा तथा श्रुतुलेखक के लिए परीक्षार्थी को दो दिवस पूर्व केन्द्राधीक्षक से सम्पर्क करना होगा।

Related Articles

Back to top button