जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी
सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के कोटे से एक कार्य के लिए 6 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की हैं। इस राशि से ग्राम पंचायत सेवद बड़ी के दीपपुरा राजाजी में सी.सी. इन्टर लॉक सड़क निर्माण कार्य माताजी के मंदिर से रिछवाल सुंडा के घर की ओर करवाया जायेगा।