चूरू, स्कूल शिक्षा के चूरू संभाग संयुक्त निदेशक पितराम सिंह एवं शेखावाटी मिशन 100 के संभागीय कोर्डिनेटर सहायक निदेशक महेंद्र सिंह बड़सरा, सीबीईओ बनवारी लाल नेहरा, स्थानीय प्रधानाचार्य की उपस्थिति में गुरुवार को रामगढ़ शेखावाटी की जीडी रुईया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10 और 12 के विभिन्न विषयों की बुकलेट का विमोचन किया गया।
संयुक्त निदेशक पितराम सिंह ने बताया कि संयुक्त निदेशक कार्यालय चूरू मंडल के शिक्षकों की मेहनत से तैयार बुकलेट विद्यार्थियों की परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिये वरदान साबित हो रही है। लगातार चूरू मंडल परीक्षा परिणाम में राजस्थान में अग्रणी रहा है। सहायक निदेशक महेंद्र सिंह बड़सरा ने बताया कि मिशन 100 की बुकलेट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार की गई है। इस अवसर पर विभाग के नवाचारी शिक्षकों की टीम को उत्कृष्ट कार्य करने पर निदेशक कार्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। साथ में विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर सराहना की गई।