2 मई को झुंझुंनू महापङाव की रणनीति तय
खेतङी, नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में मिलाओ संघर्ष समिति उतर पश्चिमी क्षेत्र तहसील खेतङी की बैठक आज चारावास में संपन्न हुई। बैठक में तय किया कि नवगठित नीमकाथाना जिला से खेतङी तहसील की उतर पश्चिमी क्षेत्र की झुंझुंनू जिला मुख्यालय के नजदीक लगने वाली ग्राम पंचायतों को झुंझुंनू में लगाने की मांग को लेकर झुंझुंनू जिला कलेक्ट्रेट पर 2 मई को महापङाव में जाने के लिए सभी ग्रामों से वाहनों के ले जाने की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में 2 मई को रामलुभाया कमेटी से वार्ता के लिए पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जयपुर जाने का निर्णय किया । प्रतिनिधिमंडल में हर ग्राम पंचायत से सदस्य तय किये गये । संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि के अलावा पदाधिकारियों के नाम तय किये गये । संघर्ष समिति का संरक्षक पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास को बनाया गया । उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, सचिव कामरेड रविंद्र पायल, कोषाध्यक्ष सुबेदार शीशराम काजला, सदस्य क्रमशः कामरेड रोतास काजला,हवलदार हंसराम लांबा, मनोहर लाल पंच, कप्तान पृथ्वीसिहं, वीर सिंह बांगङवा बनाये गये । बैठक को मानोता जाटान के पूर्व सरपंच अमरसिंह झाझङिया,कामरेड होशियार सिंह, लक्ष्मीचंद, कामरेड अमर सिंह, होशियार सिंह चाहर,मंगेज सिंह, हमीर सिंह बांगङवा, होशियार सिंह ठेकेदार, मांगेलाल मिस्त्री, महेंद्र बेडवाल, हवासिंह बगङिया पूर्व सरपंच बङाऊ, सुमेर सिंह काजला,धौलाराम बेडवाल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।