नगर पालिका क्षेत्र में मिल रहा है आमजन को कैंप में फायदा
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे में मुख्यमंत्री महंगाई राहत कैंप के माध्यम से लोगों को एक ही छत के नीचे काफी समस्याओं का समाधान हो रहा है। जानकारी के अनुसार तहसील, पंचायत समिति, नगर पालिका भूरीकुड़ी स्कूल परिसर में महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को राहत मिल रही है। शिविर में उपस्थित अधिकारियों का कहना है आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ केवल जन आधार कार्ड से ही मिलेगा। जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण एवं अनूठी पहल है। यह आमजन के लिए फायदेमंद रहेगी। शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी शत प्रतिशत लोगों को उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान अधिकारियों ने शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के गारंटी कार्डों का वितरण किया। मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर में नर्सिंग ऑफिसर कुलदीप चोपदार, एएनम संतरा, निलम, रेखा, सुमन, आशा सहयोगी सुमन योगी, मीनू सैनी, सुमन कंवर, राजबाला, संगीता, मंजू, विजेता, पालिका कर्मचारी नितेश योगी, सुरेश कुमार, शिक्षा विभाग से शैलेष तिवारी, धर्मेंद्र सैनी, विद्युत विभाग से फूलचंद वर्मा, मनरेगा से आशा मीणा, ममता, जेईएन निरमा मीणा सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं पार्षद गण मौजूद थे।