चिकित्साताजा खबरसीकर

23 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई

चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस की जांच के लिए 832 सैम्पल लिए

सीकर, कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रित को लेकर चिकित्सा विभाग खासा सर्तक है। विभाग की ओर से सेंपलिंग बढ़ा गई है। स्वास्थ्य कर्मी कोरोना के सैम्पल ले रहे है। चिकित्सा संस्थाओं में सर्दी, खांसी जुकाम से पीड़ित आने वाले रोगियों की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि मंगलवार को विभाग की ओर से 832 सैम्पल लिए गए है। वही 812 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमे 23 की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 120 है। मंगलवार को दांता ब्लॉक में 11, नीमकाथाना ब्लॉक में 3, कूदन में 4, फतेहपुर ब्लॉक में 2, श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ़, खण्डेला ब्लॉक में 1-1 ब्लॉक में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 31 हजार 548 सैम्पल लिए गए। इनमें 38 हजार 747 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 38 हजार 258 स्वस्थ हुए है।
चिकित्सा विभाग ने आमजन से कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन करने और वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button