भगवा रैली से जुड़ा बताया गया है मामला
झुंझुनूं, 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर केड में निकाली गई भगवा रैली में वन्देमातरम एवं भगवान के जयघोष लगाना एक कार्यकर्ता को इस कदर भारी पड़ा कि उसे गुढा गौडजी थानाधिकारी ने ना केवल हवालात में बंद किया अपितु उसे रात को हवालात से बाहर निकाल कर बेरहमी से उसकी पिटाई भी की गई।यह आरोप लगाते हुए भा ज पा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया के नेतृत्व में ग्राम केड के प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में केड निवासी राहुल सिंह के साथ थानाधिकारी द्वारा की गई ज्यादती के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्हें बताया कि 21 अगस्त की दोपहर में गुढा गौडजी थानाधिकारी ने उसे फोन करके बुलाया और हवालात में बंद कर दिया तथा रात को हवालात से निकाल कर गुढा गौडजी थानाधिकारी ने उसके पैर में भगवा ध्वज बांध कर उसकी बेरहमी से पिटाई की और कहा कि तू रैली में बहुत वन्देमातरम एवं भगवान के जयघोष लगा रहा था अब देखता हूं तुम्हें भगवान बचाने आता है या नहीं। इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक ने राहुल सिंह की मेडिकल रिपोर्ट करवाने के आदेश जारी किए हैं। भा ज पा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने बताया कि उक्त थानाधिकारी की भूमिका पहले से ही संदिग्ध रही है जिसे लेकर पूर्व में इसे हटाया भी गया था लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उसे वापस वहीं पर थानाधिकारी लगा दिया गया। ऐसे थानाधिकारी को तुरंत हटाया जाना चाहिए। इस घटना को लेकर केडग्राम वासियो व ज़िले के लोगों में भारी रोष है।