कृषि बजट 2022-23 में की गई घोषणा के अनुसार
चूरू, राज्य सरकार की ओर से प्रस्तुत कृषि बजट 2022-23 में की गई घोषणा के अनुसार आगामी तीन वर्षो के दौरान सूक्ष्म सिंचाई को महत्वपूर्ण स्थान प्रदान करते हुये राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन लागू करने के क्रम में 15 सितंबर तक चलने वाले अभियान को लेकर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला सहित अधिकारीगण मौजूद रहे। सहायक निदेशक (उद्यान) मदन लाल ने बताया कि मिशन अंतर्गत आगामी तीन वर्षो में 4 लाख किसानों को 1705 करोड रुपये की अनुदान सहायता से सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्थापित किये जाने की घोषणा की गई है। इसके लिये 15 सितम्बर 2022 तक राज्य में कृषि एवं उद्यान विभाग की ओर से वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वर्ष 2022-23 में जिले को आवंटित लक्ष्यों से 150 प्रतिशत आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मिशन के तहत् प्राप्त होने वाले ड्रिप, मिनी स्पि्रकंलर एवं फव्वारा संयंत्रों पर अनूसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति एवं महिला कृषकों को 75 प्रतिशत तथा सामान्य श्रेणी के पुरूष कृषकों को 70 प्रतिशत अनुदान देय होगा।
मदनलाल ने अभियान की आवश्यकता एवं रूपरेखा प्रस्तुत की। कृषि अधिकारी उद्यान रामपाल शर्मा ने राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन 2022-23 में जिले को आवंटित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों, पंचायत समितिवार आवंटित लक्ष्यों तथा अब तक प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी दी। साथ ही आवेदन प्रक्रिया एवं अनुदान प्राप्ति की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक के दौरान सहायक निदेशक कृषि (विस्तार), चूरू मोहन दादरवाल, कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा, गोविन्द सिंह, रामावतार शर्मा, विजय पूरी तथा कृषि एवं उद्यान विभाग के फील्ड स्टॉफ, जिले के सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र निर्माता एवं वितरक तथा कृषकों ने भाग लिया।