तोदी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर ग्वालियर में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि जीवाजी विश्वविद्यालय के अंतर्गत लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान ग्वालियर में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में देश के पन्द्रह राज्यों के कुल 200 स्वंयसेवकों ने भाग लिया।इस शिविर में राजस्थान की ओर से भाग लेने वाले कुल 10 स्वंयसेवी में से 8 स्वंयसेवी श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय से शामिल हुए। इसके साथ ही महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी घनश्याम वर्मा ने राजस्थान के दल का नेतृत्व किया। शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वंयसेवी एक -दूसरे के आदर्शों, संस्कारों तथा सांस्कृतिक विरासत से रूबरू हुए। राजस्थान की टीम ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान भी प्राप्त किया। टीम सदस्यों के महाविद्यालय में आगमन पर प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, सचिव आशकरण शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद शर्मा, सुधाकर पुजारी, प्रभाकर पुजारी सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।