चुरूताजा खबर

किसान छात्रावास में आयोजित हुई समीक्षा बैठक

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ में विगत 29 दिसंबर को हुए प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मुकंदाराम नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मंच सचिव महेंद्र डूडी ने बताया की बैठक में कार्यक्रम का प्रतिवेदन और आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया । बैठक में आगामी दिवस में मंच की और से छात्रावास परिसर में अध्ययनरत और अन्य प्रतिभाओं के साथ केरियर दिवस कार्यक्रम मनाने, समाज के कमजोर तबके के छात्र छात्राओं की काउंसलिंग करके उनके लिए समाज स्तर पर कार्य करने और समाज के सभी वर्गों के लिए कृषि और खेती किसानी संबंधित सेमिनार आगामी दिवसों में आयोजित करने के प्रस्ताओं पर विचार करके सर्वसम्मति से पारित किया गया। ग्रामीण किसान छात्रावास अध्यक्ष सुल्तान सिंह भींचर ने इस बार के ऐतिहासिक आयोजन को आर्थिक सौजन्य पारित करने वाले केपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के साथ ही टीम वर्क के रूप में काम करने वाले सभी कार्यकारिणी सदस्यों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर नानूराम बिरड़ा, गोविंदराम ढाका, सोहनलाल चबरवाल, विक्रमपाल थालोड़, प्रदीप कुमार, खींवाराम ख्यालिया, हनुमान न्यौल, बृजलाल खीचड़, सांवरमल बड़जाती ,चेतनराम ज्यानी, भंवरलाल डूडी, भंवरलाल पूनिया, रामकरण खीचड़, ओमप्रकाश गोदारा और शुभकरण नैण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button