सूरजगढ़ [के के गाँधी ] तीन दिन पहले कस्बे के सेवानिवृत फौजी व प्रशिक्षक विरेन्द्र यादव की खेल मैदान पर ही ह्दयाघात से मौत हो जाने पर शिक्षक रोहिताश्व महला के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया। सोमवार को दिवंगत विरेन्द्र यादव की याद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैंकड़ों युवाओं व कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने यादव को भावभीनी श्रद्धांजली दी वहीं खेल मैदान से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला। डॉ. संदीप यादव ने बताया स्व. यादव कस्बे के फरट चौराहे पर युवाओं को सेना भर्ती के लिए सुबह चार बजे से दस बजे तक नि:शुल्क फिजिकल प्रशिाक्षण देते थे। यादव की मौत के बाद कस्बे में शौक का माहौल है।