झुंझुनूताजा खबर

राजस्व कर्मचारियो ने विभिन्न मांगो को लेकर जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

जिला अध्यक्ष परमेश्वर सिहं शेखावत के नेतृत्व में

झुंझुनू, राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संध के प्रांतीय आवहान पर झुंझुनू जिले के राजस्व कर्मचारियो द्वारा जिला अध्यक्ष परमेश्वर सिहं शेखावत के नेतृत्व में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों की 15 सूत्री मागों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा। प्रवक्ता विपिन चौधरी ने बताया कि मुख्य मांग शासन सचिवालय के समान पदनाम एवं वेतन, उपखण्ड कार्यालयों में कार्यभार अनुसार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद सहीत मंत्रालयिक संवर्ग के पद सृजित करना, वित्त विभाग के अधिसूचना अनुसार पदौन्नति के पदों का सृजन, जिला मैन्युअल में आवश्यक संशोधन करवाया जाकर जोब चार्ट निर्धारित करना, राजस्व मंत्रालयिक कार्मिकों को हार्ड ड्युटी भत्ता स्वीकृत करना, उपखण्ड स्तर पर स्वीकृत शीघ्र लिपिक के पद लम्बे समय से रिक्त चल रहे है तथा उक्त पदों का कार्य मंत्रालयिक सेवा के कार्मिकों द्वारा ही किया जा रहा है तथा शीघ्र लिपिक (स्टेनों) का पद भी मंत्रालयिक सेवा का पद होने से उक्त पद को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी में परिवर्तित करवाया करना, मंत्रालयिक कर्मचारियों को आॅनलाईन कार्य वर्क फोर होम की तर्ज पर करने तथा इन्टरनेट तथा कम्प्युटर कार्य हेतु प्रतिमाह 2000 रूपये कम्प्युटर भत्ता के रूप में स्वीकृत करवाने सहित मांगे है। संरक्षक सज्जन कुमार लाटा ने बताया कि राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों के चरणबद्व आदन्दोलन के तहत 07 जनवरी 2022 सभी उपखण्डों पर उपखण्ड अधिकारियों को ब्लाॅक अध्यक्षों द्वारा ज्ञापन दिया जावेगा। महामंत्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया किय मांगे नही मानी जाती है तो जिले के समस्त राजस्व मंत्रालकि कर्मचारी 10 जनवरी से 14 जनवारी 2022 काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवायेगे। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र फौजी ने बताया कि अगर सरकार समय रहते राजस्व मंत्रालियक कर्मचारियों की मांगो पर समय रहते विचार नही करती है तो दिनांक 15 जनवरी 2022 को राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन कर आन्दोलन की रूपरेखा बनाई जायेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। ज्ञापन देने वालो में कर्मचारी नेता राजेश बजाड़, राकेश पुनिया, कोषाध्यक्ष औमप्रकाश मीणा, कमलेश चेजारा, राम सिंह सैनी, प्रदीप चाहर, सुनिल, बाबुलाल सैनी, कर्मवीर, तेजपाल, असमा खान, सुनिता थाकन, संग्राम सिंह, योगेश झाझड़िया, अनिल, अशोक कुमार, राजेश देग, अरविन्द, शाकिब, प्रदीप, विक्रम, रोहताश मीणा, संदीप मोगा सहित समस्त राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button