मृतका के पुत्र की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज
सड़क हादसे में महिला ने गवाई जान, मृतका के पुत्र की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज
एनएच 11 पर खड़े ट्रेलर के पीछे टकराई बोलेरो गाड़ी
बोलेरो गाड़ी में सवार दादा-पोता भी हुए घटना में घायल
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव किया परिजनों के सुपुर्द
रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] नेशनल हाईवे 11 पर राजलदेसर में पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई तथा दो जने घायल हो गए। घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां पर गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में मृतका के 43 वर्षीय पुत्र हरिराम सुथार निवासी सिमसिया बिदावतान ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में लिखा है कि सिमसिया निवासी शांतिदेवी को बीकानेर अस्पताल में दिखाने के लिए परिजन गांव की बोलेरो गाड़ी लेकर गए थे, जिसका चालक सोहनलाल है। बोलेरो में शांतिदेवी, उनके पति नोरंगलाल व पोता राहुल सुथार सवार थे। बीकानेर से वापिस लौटते समय राजलदेसर में पेट्रोल पंप के पास सड़क पर खड़े ट्रक से गाड़ी की पीछे से भिड़ंत हो गई, जिससे शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई तथा दादा-पोता घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।