धर्मपाल संयुक्त निदेशक (अभियांत्रिकी) की अध्यक्षता में
झुंझुनू, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक धर्मपाल संयुक्त निदेशक (अभियांत्रिकी) की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में मगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में जिला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास ने महात्मा गांधी नरेगा ,जल ग्रहण विकास एवं भू जल संरक्षण, राजीविका ,स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं की जिले में वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से बताया।
संयुक्त निदेशक द्वारा सभी 11 पंचायत समितियों के कार्यों आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशुशाला, आदि अनेक कार्य की समीक्षा कर पुराने कार्य को पूरा करने, निरीक्षण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में एस.सी मनोज, अधिशाषी अभियंता महेंद्र सिंह सुरा, निशा चौधरी, शुभकरण, कृष्ण कुमार बाबल, वीरेंद्र दादरवाल, आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया, लेखाधिकारी सतीश, विश्वजीत, बनवारी, सहायक लेखाधिकारी विक्रम, अनुपम, रमेश सिंह, पिंटू बजाड़, सुनील कुमार, राजेश कुमार, सुरेश, लक्ष्मण राम, पंकज, अरविंद, संजीव, सुमन चौधरी आदि अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।