ताजा खबरसीकर

लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक एक जुलाई को

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया किया निदेशक लोक सेवाएं एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, जन अभियाग निराकरण विभाग शासन सचिवालय जयपुर की अध्यक्षता में एक जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वेबैक्स लिंक के माध्यम समस्त राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण की समीक्षा की जावेगी। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा आगामी सप्ताह में वी.सी के माध्यम से समीक्षा किया जाना प्रस्तावित है। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल 181 सी.एम हैल्पलाईन आमजन की परिवेदनाओं का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण व सन्तुष्टिप्रद समाधान करने के लिए प्रभावी व सशक्त माध्यम है। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर सीकर जिले में 2 माह से अधिक समयावधि के 166 प्रकरण पोर्टल पर लम्बित है। उन्होंने कहा कि 7 दिवस में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें एवं मुख्यमंत्री कार्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति कार्यालय एवं राईट टू सीएम से प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण भी सात दिवस में कराना सुनिश्चित करावें।

Related Articles

Back to top button