चुरूताजा खबर

बरसों से बदहाल सब्जी मंडी ठेका गली का अब होगा सुधार

गंदे पानी की निकासी के लिए पालिका प्रशासन की अच्छी पहल

सरदारशहर (जगदीश लाटा) स्थानीय सब्जी मंडी के पास ठेके वाली गली में गंदगी और कीचड़ के कारण वर्षों से बंद आवागमन अब पालिका द्वारा सुध लेने से सुधरेगा। लंबे समय से ठेके से लेकर आगे खेतरपाल भेरुजी मंदिर तक की कीचड़ व गंदे पानी से लबालब रहने वाली गली की हालत अब पालिका प्रशासन द्वारा सुधारी जाएगी। समस्या की गंभीरता को देखते हुए पालिकाध्यक्ष राजकरण चौधरी ने इस गली का कायाकल्प करने की योजना बनाई है। जिस पर काम शुरू कर दिया गया है। इस गली में सब्जी मंडी से लेकर खेत्रपाल भेरूजी मंदिर तक नाला बनाकर पानी निकासी की सुचारू व्यवस्था की जा रही है जिससे आने वाले दिनों में ये गली साफ-सुथरी होगी और शहर के हजारों लोगों को आवागमन में फायदा मिलेगा। इस गली में लोगों की श्रद्धा का केंद्र खेत्रपाल भैरू जी का मंदिर भी है जिसमें आने वाली महिलाओं एवं अन्य श्रद्धालुओं को कीचड़ के कारण भारी परेशानी होती थी। सब्जी मंडी के दुकानदार सुरेंद्र चौधरी व सद्दाम हुसैन ने बताया कि इस गली में कीचड़ के कारण वर्षों से आवागमन बंद है लेकिन अब नगर पालिका द्वारा नए नाले का निर्माण कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर ये योजना सफल होती है तो वर्षों बाद इस गली में आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा और शहर वासियों को गंदे पानी व कीचड़ से निजात मिलेगी।

Related Articles

Back to top button