ताजा खबरनीमकाथाना

जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

Avertisement

मौसमी बीमारियों के बढते प्रकोप एवं पानी की समस्या पर कलक्टर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

नीमकाथाना, कलक्टर शरद मेहरा ने मौसमी बीमारियों के बढते प्रकोप एवं मम्स रोग की रोकथाम के लिए लोगों में जागरुकता लाने के लिए चिकित्सा विभाग को पम्पलेट छपवा कर जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्कूलों में वितरित करने एवं मलेरिया की रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।
मेहरा ने जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को पानी सप्लाई एवं विद्युत कटौती दोनों का समय निश्चित कर ही पानी की सप्लाई देने के निर्देश दिए जिससे सभी लोगों तक पानी पहुच सके। हर ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की सप्लाई संबंधी रिपोर्ट गूगल शीट में तैयार करें तथा उच्च अधिकारियों को पालना रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर पानी के कनेक्शन को काटा नहीं जाएगा, ताकि लोगों को पेयजल की कमी से जूझना नहीं पड़े। बिजली की सप्लाई नियमित रुप से करने, विद्युत कटौती का समय निश्चित कर बार-बार अनावश्यक रुप से विद्युत कटौती नहीं करने के निर्देश दिए। मेहरा ने गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्रों में नगरपरिषद एवं नगरपालिका को पक्षियों एवं जानवरों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मेहरा ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में पानी की उचित व्यवस्था करनें एवं पीने के पानी की टंकी की नियमित साफ-सफाई करवाने तथा जिन स्कूलों में पानी की व्यवस्था नहीं है, उनमे जलदाय विभाग से समन्वय कर पानी के कनेक्शन करवाने, जिला निष्पादन कमेटी की मासिक बैठक नीमकाथाना में ही करवाये के निर्देश दिए। मेहरा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों को निर्देशित करें कि वह अपने यहां बाल विवाह रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर प्रतिलिपि इस कार्यालय में भिजवाएं साथ ही अपने अधिनस्थ समस्त कार्मिकों को बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करें जिससे बाल विवाह पर रोक लगाई जा सके । साथ ही सभी विभाग संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का अति शीघ्र समाधान करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, जिला परिषद् एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, जिला रसद अधिकारी संदीप गौड, सीएमएचओ विनय गहलोत, पीएमओ कमल सिंह शेखावत, बिजली विभाग के एक्सईएन रामसिंह यादव, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेन्द्र सैनी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button