खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

गोवाहाटी यूनिवर्सिटी को 80 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची मेजबान जेजेटीयू

झुंझुनूं, झुंझुनूं ने गोवाहाटी यूनिवर्सिटी को 80 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं अन्य लीग मुकाबलों में एलपीयू फगवाडा ने एचआईएसटीयू चेन्नई को 18 रन से तथा अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई ने संबलपुर यूनिवर्सिटी को 6 विकेट से मात दी। जानकारी देते हुए चैंपियनशिप के आयोजन सचिव डाॅ अरूण कुमार ने बताया कि पूल ए के लीग मुकाबले में मेजबान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज जतिन कादयान और अमित दलाल ने गोवाहाटी के गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बनाते हुए पहले 4 ओवर में 39 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। इसके बाद उमाशंकर ने अपने पहले ओवर में ही 17 गेंद पर 33 रन बना चुके अमित दलाल व गौरव गौड़ का विकेट चटकाते हुए मेजबान टीम पर दबाव डालने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद कप्तान लक्ष्य दलाल और सलामी बल्लेबाज जतिन कादयान के बीच शतकीय सांझेदारी हुई। लक्ष्य दलाल ने 45 गेंद पर 7 छक्के व 4 चौके की मदद से 86 रन बनाए, जबकि चैंपियनशिप में शतक जमा चुके जतिन कादयान ने भी अर्धशतक (47 गेंद पर 56 रन) बनाया। मेजबान टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर प्राचीर ने 3 विकेट व उमाशंकर ने 2 विकेट झटके। इस लक्ष्य का पीछा कर रही गोवाहाटी यूनिवर्सिटी की टीम पर मेजबान गेंदबाजों ने शुरू से ही शिकंजा कसते हुए खुलकर खेलने नहीं दिया। 9 ओवर में 36 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी गोवाहाटी 19 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गई और मेजबान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने मैच 80 रन से जीत लिया। जेजेटीयू कि कप्तान लक्ष्य दलाल ने 2 विकेट लिए।

उन्होंने बताया कि पूल सी के मुकाबले में एलपीयू फगवाडा ने हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नालाॅजी युनिवर्सिटी चेन्नई के साथ हुए मुकाबले में 18 रन से जीत दर्ज की। एलपीयू फगवाडा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए चेन्नई यूनिवर्सिटी की टीम 19ण्3 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट होकर मैच हार गई। इसी प्रकार पूल बी के मुकाबले में अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई ने संबलपुर यूनिवर्सिटी संबलपुर को छह विकेट से हराया। अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। संबलपुर यूनिवर्सिटी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई ने जे सूर्या के 37 गेंद पर शानदार 83 रन की मदद से 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच छह विकेट से जीत लिया। मैच का शुभारंभ थार क्रिकेट मैदान पर अतिथि के रूप में डा. रशिद खान ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए टॉस किया और मैच का शुभारंभ कराया गया इस अवसर पर प्रेसीडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल रजिस्टार डॉ अजीत कुमार डॉ अरुण कुमार डा.अमन गुप्ता डॉ अनिल कड़वासरा कपिल जानू सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button