Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू पुलिस ने दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम, नोटों का लग गया ढेर

तीन व्यक्तियों से डेढ़ करोड़ से अधिक रुपए किये जप्त

झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। जिला स्पेशल टीम व एफएसटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों से एक करोड़ 54 लाख 90 हजार 600 रु जप्त किए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने आज प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्पेशल टीम और एफएसटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मोहम्मद जावेद, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद आसिफ से एक करोड़ 54 लाख 90 हजार 600 रु जप्त किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र पिलानी झुंझुनू में एफएसटी टीम संख्या दो कार्यपालक मजिस्ट्रेट दिनेश घासोलिया मय पुलिस जाप्ता व जिला स्पेशल टीम द्वारा संयुक्त नाकाबंदी पिलानी चौराहा कस्बा चिड़ावा पर की गई। नाकाबंदी के दौरान एक बस यू पी नंबर की आती हुई दिखाई दी। बस को रुकवा कर चेक किया गया तो बस में बैठे हुए तीन व्यक्तियों के पास नकद रुपए मिलने पर उक्त व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम मोहम्मद जावेद वार्ड नंबर 5 बकरा मंडी सीकर, मोहम्मद मंजूर वार्ड नंबर 9 काली हवेली के पास झुंझुनू, मोहम्मद आसिफ सीकर होना बताया। इन व्यक्तियों से कब्जे से यह राशि के साथ तीन चेक कुल ₹400000 के मिले। इन व्यक्तियों से रुपयों के बाबत में पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिस पर उक्त व्यक्तियों को दस्तयाब कर कब्जे में मिले रुपयों के संबंध में अग्रिम कार्रवाई हेतु इनकम टैक्स विभाग को पृथक से सूचना दी गई। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button