त्वरित कार्यवाही के लिए दिया विधायक महर्षि को ज्ञापन
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि को रतनगढ़ रीको औधोगिक संघ के अध्यक्ष धन्नाराम सुथार एवम अन्य पदाधिकारियों ने औधोगिक क्षेत्र में व्यापत विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है | रीको औधोगिक संघ द्वारा दिए गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि रीको औधोगिक क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व तक फायर एनओसी के लिए 11000 /- रुपये का फिक्स चार्ज लिया जाता था | प्लांट छोटे हो या बड़े हो इसका कोई अलग चार्ज नही होता था,लेकिन अब पिछले एक वर्ष से फायर एनओसी लेने पर 50 /- रुपये प्रति मीटर चार्ज लेना चालू कर दिया गया है यह किसी भी प्रकार से उचित नही है | हम सभी व्यापारी उक्त चार्ज देने में असमर्थ है इसके साथ ही रीको औधोगिक क्षेत्र में रोड लाइट की स्थिति बहुत ही ख़राब है पिछले कुछ वर्षों से हर रोज ही लगभग लाइट बंद रहती है इसलिए रीको औधोगिक क्षेत्र में एलईडी लाइट लगवाई जावे एवम क्षेत्र की सभी बड़ी सडकों के चौराहों पर 6 बड़ी हाई मास्क लाइट लगवाई जावे | रीको औधोगिक क्षेत्र में बिजली बिलों पर बढे हुए विधुत फ्यूल सरचार्ज से व्यापारी परेशान है इसलिए विधुत फ्यूल सरचार्ज को हटाया जावें | इसके अलावा औधोगिक क्षेत्र में बरसाती पानी निकासी के लिए उचित कार्य योजना बनाकर इस समस्या से राहत प्रदान करें | एवम रीको औधोगिक क्षेत्र में बैंक शाखा एवम एटीएम नही होने से व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है | जो कि व्यापारी हितों के साथ घोर अन्याय है | इसलिए क्षेत्र में एक बैंक शाखा एवम एटीएम की सुविधा शुरू करवाई जावे | ताकि क्षेत्र के व्यापारियों को उक्त समस्याओं से होने वाली परेशानी से निजात मिल सकें | विधायक महर्षि ने व्यापारियों की सभी जायज मांगों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए व्यक्तिश: मुख्यमंत्री से मिलकर एवम आगामी विधानसभा सत्र में उक्त समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाने के अलावा सम्बंधित विभाग के मंत्री एवम अधिकारीयों को पत्र के माध्यम से भी समस्या समाधान की सकारात्मक कोशिश करने का आश्वासन दिया है ज्ञापन देने वालों में संघ के अध्यक्ष धन्नाराम सुथार,हेमराज सुथार,सीताराम जांगिड,गोपालाराम सुथार,विमल दुदेडिया,हनुमान सिंघानिया,बाबूलाल प्रजापत,सुरेन्द्र प्रजापत,शरद बैद,चतुर्भुज सैनी,शशिकांत माटोलिया,सहीराम जाट,रमेश चोटिया,राजेन्द्र डूडी,लालचंद माटोलिया,सीताराम सुथार,रामकिशन सुथार,भिवराज सैनी, किशन सहित दरजनों व्यापारी उपस्थित थे |