अपराधताजा खबरसीकर

रींगस के केन्द्रीय सहकारी बैंंक लिमिटेड की शांखा में करोड़ो रूपये का घोटाला

देशभर में हो रहे एक के बाद एक बैंकों के घोटाले थमने का नाम नहीं ले रहे है ताजा मामला रींगस कस्बे के सहकारी बैंक में देखने को मिला है। सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंंक लिमिटेड की स्थानीय शाखा में बैंक प्रशासन की ओर से ही करोड़ो रूपये के घोटले को अन्जाम दिया गया है। जिसको लेकर बैंंक से जुड़े सात लोगों के खिलाफ रींगस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। रींगस डीवाईएसपी मनस्वी चौधरी ने बताया कि बैंक प्रबंंधन सीकर के सीनियर ब्रंाच मैनेजर मनोज कुमार बागडवा ने मामला दर्ज करवाया कि रींगस शाखा में पूर्व में कार्यरत बैंक मैनेजर प्रकाश चंद जैन व यशवंत पारीक ने बैंक कर्र्मचारियों के साथ मिलकर आठ करोड़ 53 लाख रूपये का घोटाला कर डाला। मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत बैंक मैनेजर प्रकाश चंद जैन, यशवंत कुमार पारीक/हरि पारीक, विकास मीणा, सोहनलाल बिजारणियां, रविप्रकाश मीणा, प्रमीला पारीक एवं विनोद कुमार ने सुनियोजित तरीके से उपभोक्ताओं के खातों में फर्जीवाड़ा करते हुए 8 करोड़ 53 लाख का घपला किया गया। केन्द्रीय बैंक सीकर की टीम ने जांच करते हुए दोषी पाये जाने पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच प्रारम्भ कर दी गई है।
क्या है मामला:-केन्द्रीय सहकारी बैक लिमिटेड रींगस की शाखा में बैंक मैनेजर प्रकाश चंद जैन के समय से उपभोक्ताओं के खातों में हेराफेरी करने का खेल 2014-15 से शुरू हुआ था। जैन की सेवानिवृति होने के बाद प्रबंधक बने यशवंत पारीक ने भी इस खेल को जारी रखा तथा अब तक बैंक को आठ करोड़ 53 लाख की चपत लगा डाली। मामले का खुलासा बैंक की ओर से हाल ही में करवाई गई ऑडिट में हुआ जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया। गौरतलब है कि इस बैंक ब्रांच के अधीन करीब डेढ़ दर्जन ग्राम सेवा सहकारी समिति का लेनदेन इसी बैंक से किया जाता है जिसमें सरगोठ, आभावास, महरोली, पटवारी का बास, रींगस, मलिकपुर, ठीकरिया, बावड़ी, मालाकाली, तपीपल्या सहित अनेक आसपास के गांवों के उपभोक्ता लेनदेन करते है।
इनका कहना है:-सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंंक के सीनियर ब्रांच मैनेजर मनोज बागडवा की ओर से बैंक में फर्र्जीवाड़ा का सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। मामला दर्ज करके जांच प्रारम्भ कर दी है। मनस्वी चौधरी, डीवाईएसपी, रींगस

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button