अनुसूचित जाति व जनजाति समुदायों की ओर से कस्बे व आस पास के गांवों में निकाली गई विरोध रैली व बाजार बंद करवाने के दौरान व्यापारियों तथा आमजन के साथ हुई अभद्रता, तोड़-फोड़ व लूटपाट की घटना को लेकर रींगस अभिभाषक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में देवताओं की प्रतिमाओं के साथ अपमान करने, उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने, आगजनी करने सहित सौहार्द बिगाडऩे की घटनाओं की निन्दा की, साथ ही उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया। कस्बे के विभिन्न संगठनों की ओर से गायत्री मंदिर में भी बंद के दौरान कस्बे के व्यापारियों के साथ अभद्रता करने व दुकानों में तोड़ फोड़ करने की घटना तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कस्बे के दर्जनों व्यापारी शामिल हुए।