गर्मी का मौसम शुरू हो गया है लेकिन जलदाय महकमा अभी भी गहरी नींद सो रहा है जिससे कस्बे के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालाल ये है कि घरों में पांच से दस मिनट भी पानी नहीं आ रहा जिससे पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। घरो में पानी नहीं आने के चलते लौग अभी से टैंकर गिरवाने को मजबूर है। पानी की यह समस्या जलदाय विभाग के द्वारा खराब पड़े बोरिंगो को समय पर ठीक नहीं करने के चलते हो रही है। कस्बे की पानी की सप्लाई के लिए नदी एरिया में खोदे गए बोरिंगो में से दो बोरिंग व जीआरपी चोकी कॉलोनी का सिंगल फेस बोरिंग पिछले एक सप्ताह से खराब पड़े है। खराब बोरिंगो की जलदाय विभाग के द्वारा समय पर सुध नहीं ली जा रही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलदाय विभाग के ढीले रवैये के चलते ही पिछले एक साल से सप्लाई लाइन में कनेक्शन के अभाव में एक बोरिंग नकारा साबित हो रहा है। इस बोरिंग का कनेक्शन सप्लाई लाइन में करवाने के लिए लोगों ने विभाग को अनेक बार अवगत करवाया है लेकिन अभी तक भी समस्या का कोई समाधान नहीं है। वार्ड पार्षद विष्णु गंगावत ने आरोप लगाया कि जयगुरूदेव कॉलोनी सहित आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों को एक सप्ताह से पीने के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। विभाग को अनेक बाद अवगत करवाया है लेकिन वहां से कोरा आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। पोर्टल पर शिकायत के बावजूद भी विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है।