ताजा खबरसीकर

रींगस में 40 वर्षों से उपेक्षित भूमि पर बनेगा मिनी पार्क

5 लाख रुपए की लागत से नगर पालिका द्वारा

रींगस (अरविन्द कुमार) कस्बे के वार्ड 21 में करीब 40 वर्षो से उपेक्षित पड़ी हुई भूमि पर नगर पालिका द्वारा 5 लाख रुपए की लागत से मिनी पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। लंबे समय से मिनी पार्क का इंतजार कर रहे वार्ड वासियों को यह सौगात वार्ड पार्षद विष्णु गंगावत के अथक प्रयासों से मिलने जा रही है जिसका नगर पालिका द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। वार्ड के पार्षद विष्णु गंगावत ने बताया कि जिस जगह मिनी पार्क बनाया जा रहा है वहां पर कुछ लोगों ने करीब 40 वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था बोर्ड मीटिंग में लगातार भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर मिनी पार्क बनाने की मांग रखी गई। पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल द्वारा वार्ड पार्षद विष्णु गंगावत की इस मांग को पूरा करते हुए मिनी पार्क के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया करवा कर कार्य आदेश जारी किए गए। पालिका द्वारा तैयार करवाए जा रहे इस मिनी पार्क में प्रवेश के लिए दो गेट रखे जाएंगे पार्क में पौधारोपण के साथ साथ बैठने के लिए कुर्सियां व इंटरलॉकिंग टाइल भी लगाई जाएगी पार्क की चारदीवारी की ऊंचाई रेलिंग सहित 5 फिट रखी जाएगी। मिनी पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए झुले व फीसल पट्टियां भी लगाई जाएंगी। वार्ड में मिनी पार्क के निर्माण का कार्य शुरू करवाने पर वार्ड वासियों ने पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल व वार्ड पार्षद विष्णु गंगावत का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button