कस्बे में जलदाय विभाग की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है। कस्बे में जलदाय विभाग की पाईप लाइन जगह-जगह से टूटी हुई है जिसके चलते न तो पीने का पानी पूरा मिल रहा है। इसके साथ ही गंदा पानी पीने को भी मजबूर होना पड़ रहा है। सबसे बड़ी लापरवाही पिछले 2 महीने से जलदाय विभाग के पम्प हाउस के पास टूटी हुई पाइप लाइन से रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता रहता है जिसे अधिकारी आंखें बंद कर नजरअंदाज कर रहे हैं। कस्बे के लोगों को गंदा व दूषित पानी पिला रहे है। रींगस के वार्ड 13 में दो माह से वॉल खराब होने की वजह से पाइप लाइन में गंदगी जा रही है जिसके चलते लोगों का गुस्सा सामने आया । वहीं जलदाय विभाग के किसी भी कर्मचारी ने इसकी सुध नहीं ली और एक दूसरे पर कार्य को टालते रहे। लोगों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों को शिकायत के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि कस्बे की मुख्य पाइपलाइन जगह-जगह से करीब एक दर्जन से अधिक जगहों से टूटी हुई हैं लेकिन जलदाय विभाग पाइपलाइन ठीक करने के बजाय मुखदर्शक बनकर देख रहा है।