चुरूताजा खबरराजनीति

सर्वश्रेष्ठ वन मंत्री के रूप में सम्मानित हुए रिणवां

कल्पतरु संस्थान जयपुर में किया रिणवां का सम्मान

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कल्पतरु संस्थान द्वारा जयपुर के श्याम ऑडिटोरियम में आयोजित वृक्ष मित्र सम्मान समारोह में राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ वन मंत्री के रूप में राजकुमार रिणवां को सम्मानित किया गया है।जयपुर में हुए कार्यक्रम में रिणवां को यह सम्मान संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के छठे प्रमुख एरिक सोलहेम द्वारा प्रदान किया गया है। रिणवां के वन मंत्री के पद पर रहते हुए 484 वर्ग किलोमीटर जंगलों की बढ़ोत्तरी हुई थी, जिसकी सेटेलाइट रिपोर्ट है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में उनके इस कार्यक्रम की प्रशंसा की थी। पूर्व मंत्री रिणवां ने इस सम्मान को क्षेत्र की जनता का सम्मान बताते हुए कहा कि उन्हें पौधे लगाने की प्रेरणा अपने पिता से मिली थी। तुलसी के पौधों का वितरण करने के साथ-साथ रिणवां ने बीएसएफ को 10 लाख पौधे बॉर्डर क्षेत्र में लगाने के प्रदान किए थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में करवाए गए कई कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इन कार्यों से विभाग को रेवेन्यू प्राप्त हो रहा है तथा कई दार्शनिक स्थलों से सरकार को पर्यटकों की आमदनी भी हो रही है। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि धरती का श्रृंगार वृक्ष है और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने से पर्यावरण संतुलन बनता है। उन्होंने कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्री रहते हुए 48 करोड़ की लागत से अरण्य भवन, सज्जनगढ़, माचिया, नाहरगढ़ बायलॉजिक पार्क, बीकानेर में मरूधरा, मुकुंदरा, सुमेरपुर, रणथंभोर, साईंस सिटी रेल, 22 हजार ईसी सहित दर्जनों कार्य उनके द्वारा संपादित करवाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button