आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत गणगौर पर्व पर हुआ आयोजन ‘सांझ गीतां री’
चूरू, आजादी के उत्सव अमृत महोत्सव और गणगौर पर्व पर स्थानीय मनोरंजन क्लब में संवाद संस्थान के तत्वावधान में आयोजित ‘सांझ गीतां री’ में धरा तब झूम उठी, जब लोक कलाकारों ने चक्रासन नृत्य किया। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज, जिला प्रमुख वंदना आर्य, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पं. बनवारीलाल शर्मा, ओम सारस्वत, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, कांग्रेस नेता वरिष्ठ पार्षद मो. हुसैन निर्वाण व नारायण बालान ने माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण और नगारे पर डंके लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुई सांझ दर्शकों को खूब रास आई। गोपाल पारीक द्वारा प्रस्तुत वंदेमातरम गीत के बाद जहां भारत माता का जयघोष गूंज उठा, वहीं नगारे की धुन पर गींदड़ कलाकार के पांव थिरके तो दर्शक दीर्घा झूम उठी। एक ओर कलाकारों के फाग और घूमर शैली नृत्य तो दूसरी ओर लोक गीतों की मीठी स्वर लहरियां फिजा में घुलीं तो चैत्र शुक्ल तृतीया का चांद भी चमक उठा।
गणगौर की विदाई के बाद आयोजन स्थल पहुंची मातृ शक्ति ने जब चंग की थाप और धमाल की अलाप पर कलाकारों का नृत्य देखा तो तालियों की गडगड़ाहट से उनका स्वागत किया। पणिहारी, घूमर, चिरमी और राजस्थान की विविध संस्कृति से ओतप्रोत गीतों पर रसिक कलाकारों की मनोहरी प्रस्तुतियों से रसिक दर्शकों की होली पर रही कसक पूरी हुई। दर्शकों ने बार-बार तालियां बजाकर खूब उत्साहित किया। संचालन रवि दाधीच व महिमा शर्मा ने किया। कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजकीय जानकारी दी। इससे पूर्व महेन्द्र चौबे, योगेश गौड़, राजीव बहड़, कालू महर्षि, कुलदीप शर्मा, वीणा शर्मा, केशरदेव राठी, राजकुमार सारस्वत, बाबूलाल किरोड़ीवाल, संदीप पाटिल, विनोद राठी, नितिन बजाज, विनोद ओझा, नीरज गौड़ व सुरेन्द्र बावलिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।