मेहनत का जज्बा है तो आपकी सफलता निश्चित है
चूरू, जांदवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आरजेएस परीक्षा में नवें स्थान पर चयनित चूरू जिले की बेटी शिखा शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी खीचड़ ने शिखा शर्मा से प्रेरणा लेकर बच्चों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। शिखा शर्मा ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में मेहनत को मूल-मन्त्र बनाकर अध्ययन में जुट जाने की आवश्यकता बताते हुए विद्यार्थियों को हिंदी का महत्व बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाला के प्रधानाचार्य मोहन सोनी ने कहा कि शिखा शर्मा ने उदहारण प्रस्तुत किया है कि अगर आपका लक्ष्य मजबूत है और मेहनत का जज्बा है तो आपकी सफलता निश्चित है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में शिखा शर्मा के पिता सत्येन्द्र शर्मा, माता पुष्पा देवी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश खीचड़ ने किया। समस्त स्टाफ ने सहयोग किया।