उदयपुरवाटी पुलिस थाने की टीम ने किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के छापोली में दिल्ली-सीकर स्टेट हाईवे पर पावर हाऊस के पास स्थित दुकान से चोरी का अज्ञात लोगों खिलाफ मामला दर्ज करवाया था जिस पर झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा चलाए जा रहे अवैध गतिविधियों से संबंध रखने वालों के विरुद्ध अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह व नवलगढ़ व्रताधिकारी सतपाल सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम का गठन कर परिवादी छापोली निवासी ताराचंद सैनी पुत्र रामेश्वर लाल सैनी द्वारा लिखित रिपोर्ट के आधार पर वेल्डिंग कारखाने से की गई चोरी का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक पिकअप गाड़ी सहित चार व्यक्तियों की तलाश के लिए थाना अधिकारी ने चोरी के प्रकरण में दर्ज अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु टीम का गठन कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से दर्ज प्रकरण की सहायता से गठित टीम में थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह राठौड़, एसआई रामदेव सिंह, हेड कांस्टेबल सुगन सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल बंसीधर ने आरोपी सोहेल खान पुत्र आमिर खान जाति फकीर मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी मेवा वाली ढाणी अमाई कोटपूतली, समीर खान पुत्र शरीफ खान जाति फकीर मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी मेवा वाली ढाणी अमाई कोटपुतली, निखिल शर्मा पुत्र राजीव शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 20 वर्ष निवासी मेवा वाली ढाणी अमाई कोटपुतली जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश कर एक दिन का पीस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है। इनसे पूछताछ के दौरान ओर भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।