ताजा खबरराजनीतिसीकर

आरएलपी ने बजरी की दर कम करने और टोल मुक्त राजस्थान करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

सीकर, [बाबूलाल सैनी ] राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जिला कलेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर राजस्थान में बजरी की दरें कम करने और राजस्थान को टोल मुक्त राजस्थान करने की बात को लेकर ज्ञापन सोपा गया मुख्यमंत्री से मांग की गई की अभी विधानसभा सत्र चल रहा है जिसमें मुख्यमंत्री यह घोषणा करे कि बजरी की दरें कम करें और राजस्थान को टोल मुक्त करें जिसे आम जनता को बहुत फायदा होगा राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आमजन के मुद्दों की बात करती है और जनता को राहत पहुंचती है।

सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेताया है कि अगले कुछ दिनों में बजरी की दरें कम नहीं की और टोल मुक्त राजस्थान नहीं किया तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और आंदोलन करेगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सीकर के जिला अध्यक्ष महेंद्र डोरवाल ने सरकार को चेताया है जल्दी यह घोषणा पूरी करें अन्यथा सरकार को सड़क से लेकर विधानसभा तक घेराव करेंगे। इसी दौरान धरने में शामिल मुख्य जिला प्रवक्ता सांवरमल मुवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास पचार , दिलसुख चौधरी, बृजमोहन सुंडा, सुधीर खंडेला, रामस्वरूप जाखड़, सुखबीर बिजारणिया, सांवर समोता, राजकुमार राठी, नागरमल बेनीवाल, नीमकाथाना ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश नेहरा, लोसल ब्लॉक अध्यक्ष हरदेव सिंह शेषमा, श्रीमाधोपुर ब्लॉक अध्यक्ष सागरमल फौजी ,रींगस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश फौजी, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष अतुल शर्मा, युवा मोर्चा सीकर ग्रामीण अध्यक्ष विकास जाखड़, सचिव दिनेश महला , बजरंग लाल नायक, सुखबीर डोरवाल, निजामुद्दीन मिर्जा ,हनीफ़ बेग मिर्जा, महेंद्र भास्कर, शौकत बैग मिर्जा ,फारुख आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button