परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला के निर्देशानुसार
झुंझुनूं, पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में मेडिकल कॉलेज स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु ट्राॅमा सेंटर के लेवल टू पर अपग्रेडेशन की आवश्यकता थी। जिसके बारे में पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने मंत्री बृजेन्द्र ओला को इस बारे में अवगत करवाया। परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला के निर्देशानुसार परिवहन एवं रोड सेफ्टी मंत्रालय के नोडल आफिसर डॉ एस एन पांडे के द्वारा राजकीय बीडीके अस्पताल का निरिक्षण किया गया। डॉ एस एन पांडे ने बताया कि द्वितीय लेवल ट्रामा सेंटर में अपग्रेडेशन पर 05 करोड़ से अधिक रुपए की लागत आएगी।
जिसमें उच्च स्तरीय आपातकालीन ईकाई,आईसीयू, आपातकालीन ओटी का निर्माण,सी-आर्म मशीन, सोनोग्राफी मशीन, डिजीटल बेड साईड एक्स रे मशीन, आनलाईन रजिस्ट्रेशन सेंटर, अडवांस्ड लाईफ सपोर्ट एंबुलेंस, उच्च स्तरीय डीजी सेट एवं अन्य अत्याधुनिक मशीनरी आदि सम्मिलित होंगे। तथा 50-100 बेड में बढ़ोतरी की जायेगी तथा चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मियों की नवीन पद सृजित किए जायेंगे। पीएमओ डॉ बाजिया ने बताया कि भारत में सर्वाधिक मृत्यु का कारण रोड ट्राफिक आक्सीडेंट है।ईसी के तहत परिवहन एवं रोड सेफ्टी विभाग द्वारा आवश्यकता नुसार ट्रामा सेंटर का अपग्रेडेशन किया जाता है। सामान्यत लेवल टू ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज स्तर पर होता है। बीडीके अस्पताल में उक्त अपग्रेडेशन से आमजन को मेडिकल कॉलेज के स्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।तथा ट्रामा रोगीयों को जयपुर रैफर अथवा निजी अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि उच्च स्तरीय सर्जन, अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशियन अस्पताल में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे तथा आमजन को गोल्डन टाईम में उपचार मिल सकेगा।तथा अविलंब आपरेशन संभव होने से रोगीयों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा। उक्त हेतु पीएमओ डॉ बाजिया ने सिनियर सर्जन डॉ सहीराम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा 14 सदस्यीय कमेटी ने बिंदुवार निरिक्षण की रिपोर्ट तैयार की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आर आर सी ब्लॉक को प्रथम तल पर स्थापित किया जावे तथा वर्टिकल विस्तार किया जावे। डॉ पांडे ने राजमेस एवं मेडिकल कॉलेज आर्किटेक्ट से भी चर्चा की।
इस दौरान पीएमओ डॉ वीडी बाजिया, रोड सेफ्टी नोडल अधिकारी डॉ एस एन पांडे, सिनियर सर्जन डॉ सहीराम, हैल्थ मैनैजर डॉ नावेद अखतर, डिप्लोमा पीजी कोर्स नोडल अधिकारी डॉ अनिल अग्रवाल, सिनियर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जगदेव, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अंजना माथुर, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं आफिस नोडल अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शर्मा, उपनिदेशक डॉ महिपाल सिंहअस्थि रोग डॉ प्रवीण कुमार, नर्सिंग अधीक्षक किशनलाल दर्जी, प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार करोल,कनिष्ठ लेखाकार प्रियंका आदि ने अवलोकन कर रिपोर्ट परिवहन मंत्रालय को भिजवायी तथा नोडल अधिकारी डॉ सहीराम को आगामी कार्य प्रगति हेतु बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।