ई एपिक डाउनलोड नहीं करवाने वाले
चूरू, निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार ई एपिक डाउनलोड नहीं करवाने वाले विभिन्न बूथ लेवल अधिकारियों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) चूरू द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। एसडीएम राहुल सैनी ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान नव-पंजीकृत किए गए ऎसे मतदाता, जिनके द्वारा यूनिक मोबाईल नम्बर दिये गये थे, उनके ई-एपिक निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बीएलओ के माध्यम से डाउनलोड करवाये जाने हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चूरू में जिन बीएलओ द्वारा एक भी मतदाता का ई-एपिक डाउनलोड नहीं करवाने वाले बीएलओ भाग संख्या 8, 35, 63, 66, 95, 96, 97, 148, 149, 150, 154, 155, 205, 212, 217 को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।