दांतारामगढ़, ( प्रदीप सैनी) दांतारामगढ़ इलाके के गोगावास से खाचरियावास वाया खोखरों का बास डामर सड़क विधायक कोटे से बनकर एक माह पहले ही तैयार हुई थी। लेकिन गौरतलब है कि महज एक माह में ही सड़क पूरी टूट गई है।
जानकारी के अनुसार एक माह पहले बनाई सड़क का निर्माण कार्य मोहन लाल कंट्रसशन रानोली द्वारा किया गया। इस दौरान खराब व घटिया सामग्री से निर्माण करने के कारण सड़क जगह जगह से टूट गयी है। जिससे आने-जाने वाले लोगों कों काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आगामी बारिश के दिनों मे सड़क पूरी तरह से टूट जायेगी। रविवार को कंट्रशन कम्पनी द्वारा पेच वर्क का कार्य चालू किया गया जिसका सरपंच प्रभु सिंह गोगावास, रामपाल आरएलपी सहित ग्रामीणों ने विरोध जताया और सड़क में घटिया निर्माण सामग्री को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
इनका कहना है
सार्वजनिक निर्माण विभाग एईएन अलका सिंह मील का कहना है कि इस सड़क पर सर्दियों के मौसम में डामर डाली गई थी और वहां वाहनों की आवाजाही भी कम रहती है और घुमावदार स्थानों पर वह सड़क उखड़ गई है जिसको तुरंत ही दुरुस्त करवा दिया जाएगा।