झुंझुनूताजा खबर

जिले में सड़क सुरक्षा होगी पुख्ता, जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

झुंझुनूं, जिले में सड़क सुरक्षा के लिए जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। कुड़ी ने एनएचएआई के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि झुंझुनूं- चिड़ावा मार्ग पर साईन बोर्ड लगवाएं, ताकि दुर्घटनाएं घटित नहीं हों। बैठक में सदस्य सचिव पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता हुकमचंद बैरवा और जिला परिवहन अधिकारी संजीव दलाल ने सड़क और परिवहन की स्थिति की विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर ने समिति के सदस्यों से सुझाव भी मांगे, जिनमें विभिन्न मार्गों पर साईन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, ओवरलॉडिंग वाहनों को रोकना, बालवाहिनियों की नियमित रूप से जांच और सड़क-सुरक्षा से संबंधित नियमों का प्रचार इत्यादि प्रमुख सुझाव रहे। बैठक में एडीएम जे.पी. गौड़, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, एनएचएआई के सहायक अभियंता हिमांशु चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनियां, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन शंकरलाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button