दादा की स्मृति में बनाएंगे खोजावास विद्यालय में कार्यालय कक्ष
झुंझुनू, मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान “हमारा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय” के माध्यम से संस्थाप्रधानों व अध्यापकों द्वारा भामाशाहों को प्रेरित करने के सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं। इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोजावास,नवलगढ़ में अपने दादा स्वर्गीय भगवानाराम मूंड की स्मृति में एक कार्यालय कक्ष बनाने के लिए भामाशाह तेजपाल मूंड(उप सचिव बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर) व श्रीमती सुशीला मूंड ने तीन लाख साठ हजार रुपयों का चेक झुंझुनू में मंगलवार को एपीसी कमलेश तेतरवाल को भेंट किया। इस राशि से मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में विद्यालय में कार्यालय कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा। भामाशाह मूंड दम्पति को मंगलवार को ही जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। तेतरवाल ने बताया कि सीडीईओ पितराम काल व एडीपीसी कमला कालेर के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान में गत एक माह में लगभग पेंसठ लाख रुपये की सहयोग राशि भामाशाहों से प्राप्त हो चुकी है तथा अनेक विद्यालयों में भामाशाह संपर्क भी कर रहे हैं। निश्चित रूप से इस अभियान से जिले के राजकीय विद्यालयों में भौतिक विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और झुंझुनू जिला एक बार फिर एक नए अभियान के साथ राजस्थान में शिखर पर होगा। इस अवसर पर पीओ मनोज मूंड,कनिष्ठ अभियंता मानसिंह डूडी, लेखा अधिकारी संदीप,वरिष्ठ सहायक कपिल बुरड़क, कानाराम सैनी,रवि कुमार,रिंकू सिंह