चुरूताजा खबर

राजलदेसर में 24 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का होगा निर्माण कार्य

आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया 6 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का वीसी के माध्यम से शिलान्यास किया

राजलदेसर, [शिवभगवान सोनी] राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लगातार अपने तीन बजट में राजलदेसर कस्बे में तीनों बजट में अलग-अलग बजट में सड़कों के लिए कुल 14 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से सड़कों की घोषणा की थी जिसमें राजलदेसर में अनेकों सड़कों का निर्माण कार्य को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन गंगा देवी मेघवाल, कांग्रेस के पूर्व पालिका अध्यक्ष हंसराज पारीक, नगरपालिका उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश घिंटाला, चेयरमैन प्रतिनिधि नानू राम मेघवाल, अधिशासी अधिकारी असलम खान के सानिध्य में नगर पालिका भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व पालिका अध्यक्ष हंसराज पारीक ने कहा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान के इतिहास में बहुत ही शानदार कार्य किए हैं जिन की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है साथ ही उन्होंने कहा राजलदेसर कस्बे में अलग-अलग बजट सत्र के दौरान 14 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि से राजलदेसर में लगभग सभी वार्डों में सड़क व नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिनका अधिकांश का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया है साथ ही उन्होंने कहा इसके अलावा नगरपालिका की ओर से 10 करोड़ रुपए की राशि से सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है टोटल 24 करोड़ रुपए की राशि से राजलदेसर में सड़कों का निर्माण कार्य होगा जिनका अधिकांश का टेंडर हो चुका है शेष अति शीघ्र टेंडर प्रक्रिया जारी होगी इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी असलम खान ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित गणमान्य नागरिक जनों को जानकारी दी इस कार्यक्रम में पार्षद नवाब अली, मोहम्मद शरीफ छिंपा, ताराचंद बाल्मीकि, रोहित मारू, मनफूल टांडी, जायदा बानो, विनोद सैनी, दानाराम मेघवाल, लाभचंद सोनी, राहुल सैनी, सहित कांग्रेस के पार्षद तथा अनेकों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button