सीकर, चांदपोल गेट के बाहर स्थित भूतनाथ महादेव मंदिर में श्रावण माह में प्रति दिवस रात्रि 8:00 आरती होती है व आरती से पूर्व पूजा अर्चना व श्रंगार होता है जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त भाग लेते हैं । शिव भक्त रामावतार कलावटिया ने बताया कि पिछले लगभग 35 वर्षों से राज वर्मा व उनकी टीम पूरे सावन माह में प्रतिदिन अलग-अलग तरह के श्रंगार करती है आज सावन माह के प्रदोष पर बाबा भूतनाथ का भांग, आंकड़ा,धतूरा, सहित अन्य फूलों से महाकाल का रूप देकर विशेष श्रंगार किया गया।