झुंझुनूं, दुराना स्थित करियर महाविद्यालय के पंडित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा जारी किये गये विज्ञान संकाय तृतीय वर्ष के घोषित परीक्षा परिणाम 2023 में छात्र मनीष कुमार पुत्र रामावतार एवं प्रवीण कुमार पुत्र प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त करके कॉलेज टॉप किया। इस अवसर पर संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने तिलकार्चन व माल्यापर्ण कर मिठाई खिलाई। सहायक अभियन्ता ज्योति ढूकिया ने बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट परिणाम देकर अपना, अपने परिवार व देश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। कॉलेज प्राचार्या डॉ. रीना चौधरी ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुई है। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।