झुंझुनूताजा खबर

क्रन्तिकारी वीर भगत सिंह ग्रुप ने मनाया गणतंत्र दिवस

झुंझुनू, आज 76 वें गणतंत्र दिवस पर क्रन्तिकारी वीर भगत सिंह ग्रुप के द्वारा वीर भगत सिंह चौक.( चिड़ावा बाईपास) मंड्रेला मे पंचम ध्वजारोहण प्रोग्राम का आयोजन किया गया। क्रन्तिकारी वीर भगत सिंह ग्रुप के सचालक विकास मेघवाल ने बताया कि मुख्य अतिथी मंड्रेला रिटायर सूबेदार रामु थाकर व क्रांतिकारी वीर भगत सिंह ग्रुप के सचालक व भाजपा समर्थक दल जिला अध्यक्ष व हिन्दू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष विकास मेघवाल और अध्यक्ष शमशेर योगी,पवन योगी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया साथ साथ शहीद वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें क्रांतिकारी वीर भगत सिंह ग्रुप के उपाध्यक्ष देवी लाल सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप योगी, अजय बेदी, अनिल मांजू, पंकज निर्मल, पंकज राठौड़, नीरज चौहान, गौतम चौहान, सुमराज वर्मा, लखन (हेमराज), सुमित बड़गोदिया, रोहन चौहान, सुमेर बोला, सूर्या शर्मा अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button