झुंझुनूताजा खबर

बगड़ मे उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

बगड़, आज कस्बे मे अम्बेंडकर विचार मंच के तत्वाधान मे अम्बेंडकर सर्किल जाटावास बगड़ में गणतंत्र दिवस भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा की अध्यक्षता मे कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे सर्वप्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर माला पहनाकर पुष्प अर्पित करके राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया। जय भीम, भारतीय संविधान जिंदाबाद, बाबा साहेब अमर रहे नारे लगाए। AEN रामप्रताप बरवड़ ने बताया कि संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेंडकर के जीवन पर प्रकाश डाला पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतवीर बरवड़ व सेवानिवृत्त डिप्टी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि समाज मे अधविश्वास पाखण्डवाद दूर करके शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर पार्षद मनोहर लाल बरवड़ पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रामलाल चंदेलिया, मनीराम भाटिया, सुरेश बरवड़ अजय, बंटी, समंदर, रमेश कड़वासरा, सुनिल ,हरिसिंह, मामनराम, जयकरण, शीशराम, प्रताप, प्रदीप, आयुष बरवड़ , जगदीश, प्रियंका बरवड़ , मोनिका बरवड़ , प्रिती बरवड़, बस्तीराम आदि माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित किए बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम के अंत मे मिठाई वितरीत की गई।

Related Articles

Back to top button