ये शिक्षक प्रशिक्षक ब्लॉक स्तर पर देंगे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों को देंगे प्रशिक्षण
झुंझुनू, जिला स्तरीय कार्यशाला का समापन झुंझुनूं के हारकोरी देवी पीजी महाविद्यालय मे हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट प्राचार्य अमीलाल मुण्ड, मुख्य अतिथि एडीपीसी कमला कालेर, विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीपी राजबाला खीचड़, डॉक्टर नवीन ढाका, जिला प्रभारी मनोज मुंड, रेसला के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रर्मेंद्र कुल्हार, रामचंद्र यादव, श्रवण कुमार, पिरामल से गजेंद्र शेखावत रहे। 6 दिन से कार्यशाला में शिक्षकों ने प्राथमिक कक्षाओं को बच्चों को मनोरंजक तरीके से पढ़ाने और तनाव मुक्त शिक्षा और बुनियादी शिक्षा के बारे में प्रशिक्षण लिया कार्यशाला में जिले भर से प्रत्येक प्रत्येक ब्लॉक से 10 शिक्षक प्रशिक्षक के रूप में चुने गए जो कि अब अपने ब्लॉक पर प्राथमिक कक्षाओं के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। प्राचार्य डाइट अमीलाल मुंड ने कहा की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता राज्य सरकार की एक बहुत ही शानदार योजना है जिसमें सभी सरकारी विद्यालयों के प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों का शिक्षा स्तर और बुनियादी शिक्षा देने पर जोर दिया जाता है।
कार्यक्रम में शिविर प्रभारी व्याख्याता पवन आलड़िया और एसआरजी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। शिविर में शानदार संचालन के लिए शिविर प्रभारी और एसआरजे का समग्र शिक्षा झुंझुनू द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान शिविर प्रभारी व्याख्याता पवन आलडिया मास्टर ट्रेनर राकेश चंद्रभान, राजेश, सुरेश शर्मा मुकेश कुमार जांगिड़, गुलाब राजेश और बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।