ताजा खबरसीकर

रोडवेज बस का मार्ग बढ़ाया, नई बस सेवा शुरु

दांतारामगढ़, ( प्रदीप सैनी) पचार गांव से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस विद्याधर डिपो से चलने वाली बस का मार्ग जयपुर से बाय तक किया एवं दोपहर 2:15 बजे चांदपोल से नई रोडवेज बस सेवा शुरू की गई यह बस जयपुर से पचार के लिए शुरू की गई हैं।
बस चालक मालीराम शर्मा, परिचालक शंकरलाल शर्मा बागड़ा ने बताया की रात्रि विश्राम करने वाली जयपुर से पचार के लिए चलाई गई थी उस बस का रात्रि विश्राम बाय किया गया हैं। यह बस श्याम 4:15 बजे चांदपोल से रवाना होकर चौमू, गोविंदगढ़, तोरण मलिकपुर, हस्तेड़ा, बधाल, पचार, लिखमा का बास एवं बाय रात्रि 8:00 बजे पहुंचेगी। यही बस प्रातः 5:30 बजे बाय से रवाना होकर उपरोक्त मार्ग बाय, लिखमा का बास, पचार, बधाल, भूतेड़ा, गोविंदगढ़ होते हुए जयपुर पहुंचेगी। फिर जयपुर से प्रातः 9:00 बजे रवाना होकर बाय के लिए आयेगी तथा बाय से दोपहर 12:00 बजे वापस उपरोक्त मार्ग से जयपुर पहुंचेगी।
विद्याधर डिपो जयपुर से पचार के लिए नई रोडवेज बस सेवा शुरू की है। यह बस दोपहर 2:00 बजे चांदपोल से रवाना होकर चौमू, कालाडेरा, बाघावास, लालासर, बधाल, पचार 5:00 बजे पहुंचेगी। यही बस उपरोक्त मार्ग से होते हुए 5:15 बजे पचार से जयपुर के लिए रवाना होगी। नई बस सेवा शुरू होने पर आगार प्रबंधक व चालक, परिचालक का पचार सरपंच राहुल कुमावत, मुकेश चेजारा, मुरलीधर जांगिड, रामनिवास, सागर, विष्णु, ज्ञानचंद मनोहर, राजेश्वर भाट एवं अन्य ग्रामवासियों ने आभार व्यक्त किया हैं।

Related Articles

Back to top button