घर घर जाकर किया जा रहा है काढ़ा वितरण
झुंझुनू,[कैलाश बबेरवाल] जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में जहाँ एक तरफ भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है। इसका कोई कारगर औषधि ईजाद नहीं हो पाया है। वहीं गांवों कस्बों में आयुर्वेदिक काढ़ा से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में युवकों की टीम लगी हुई है। कस्बा बड़ा गाँव ऐसे ही कोरोना योद्धाओं की टीम काम कर रही है। बड़ा गाँव स्थित पंचगव्य चिकित्सा केन्द्र व शिव वेल नेस सेंटर के सौजन्य से गिलोय, नीम, तुलसी, अदरक, गुड़, शहद, हल्दी, काला नमक आदि डालकर बड़े भगोनों में भट्टी पर यह काढ़ा तैयार कर रहे हैं। पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी व ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष नारायण प्रसाद सैनी ने बताया कि कोरोना योद्धा सुशील राजोरीया, रामलाल कटारिया, सुरेन्द्र सैनी, एड. प्रमेन्द्र, लाल चन्द कटारिया, महेन्द्र कटारिया, सुमेर मावर, संदीप दईया, पुष्पेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह वार्ड पंच, राजेन्द्र कटारिया, रतन सैनी, मूल चन्द गुजर पूर्व प्रधानाचार्य सहित अनेक युवा प्रतिदिन 200 लीटर काढ़ा तैयार कर घर घर जाकर काढ़ा वितरण किया जा रहा है।