झुंझुनूताजा खबर

स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी घर-घर जाकर कर रहे हैं सर्वे

25 वार्डों में दो बार 5400 घरों का कर चुके है संपूर्ण सर्वे

झुंझुनूं,[कैलाश बबेरवाल] जिले की उदयपुरवाटी नगरपालिका में लगभग 5400 घर 25 वार्डों में है। कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी के स्वास्थ्य कर्मचारी नगरपालिका की 25 वार्डों में दो बार 5400 घरों का संपूर्ण सर्वे कर चुकी है। अब तीसरा चरण जिसमें लगभग 3500 घरों का सर्वे हो चुका है। सर्वे कर्मचारियों का कहना है कि लोगों को इस महामारी से बचाने तथा सुरक्षा के लिए जागरूक कर रहे हैं। साथ ही लोगों को घरों में रहने, मुंह पर मास्क लगाने, हाथों को बार-बार साबुन से धोने की सलाह दे रहे हैं। सर्दी जुकाम होने पर डॉक्टर की सलाह ले कर दवा ले। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. महेंद्र शर्मा ने आमजन से अपील की है कि सरकार का जो फैसला है इस फैसले का पालन करें तथा चिकित्सा विभाग की टीम का सहयोग करें। जिससे कोरोना महामारी का खतरा कम हो, इसके लिए अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले। आप भी स्वस्थ रहें तथा आस-पड़ोस का भी ख्याल रखें। एएनएम सुमन, रेखा, सुभिता, सुशीला, शकुंतला सरोज तथा आशा सहयोगिनी राजबाला चेजारा, सुमन योगी, मीनू सैनी, चंद्रकला, सुमन कंवर, ईसीजी टेकनिशियन भाग्यश्री बबेरवाल, नेत्र सहायक मनीष गुर्जर, एलएचवी इंदू रंणवा आदि स्वास्थ्य टीम के सदस्यों ने कहा कि 25 वार्डों का दो बार सर्वे हो चुका है। तीसरा सर्वे अभी चल रहा है जो तीसरे चरण में अब तक लगभग 3500 घरों का सर्वे हो चुका है।

Related Articles

Back to top button