झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ग्रामीण केरियर मोटिवेशन सेमीनार और प्रतिभा खोज अभियान का आगाज 26 फरवरी से

झुंझुनू, ग्रामीण केरियर मोटिवेशन सेमीनार और प्रतिभा खोज अभियान का आगाज 26 फरवरी रविवार को किशोरपुरा से किया जायेगा। पवन आलड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का और भविष्य के लिए उनके कैरियर के बारे में , विभिन्न छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, इंग्लिश स्पीकिंग, मोटिवेशन, बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और तनाव को कम कैसे करें, सविधान और साइबर सुरक्षा, सामान्य ज्ञान इत्यादि को लेकर प्रथम केरियर सेमिनार का आगाज रामदेव जी मंदिर के पास किशोरपुरा में एक्सपर्ट टीम के द्वारा 11 बजे से किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण प्रतिभाओं को 10 वीं 12वीं, बीए , प्रतियोगी परीक्षाओं में या अन्य किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित भी किया जाएगा। अभियान में अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ परामर्श एवं मार्गदर्शन देंगे। केरियर सेमिनार में भाग लेने वाली सभी बच्चों को सामान्य ज्ञान की पुस्तक का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button