अपहरण कर हत्या करने का मामला
बुहाना के लांबी आहिर गांव के 7 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर हत्या कर बुहाना की बणी में डालकर आरोपी मौके से फरार हो गया था। मृतक के परिजनों ने 7 रोज पहले पचेरी थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए नामजद आरोपी के मोबाइल को ट्रेस किया तो अंतिम कॉल आरोपी की बहन से बात होने पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी की बहन चोरेड़ी निवासी अनिता से बातचीत की तो पहले तो वह आनाकानी करती रही। परंतु पुलिस की कड़ी पुछताछ के बाद उसने बताया कि उसके भाई आरोपी राजवीर से कोई गलती हो गई वह घर नहीं जायेगा उसे ट्रक चलाने का काम पर दिल्ली गाजियाबाद जाना है। बहिन से 300 रूपए किराया लेकर आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक की मां 25 मार्च को पचेरी कला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पड़ोसी राजवीर उनके बच्चे का अपहरण कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर जांच पड़ताल की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस आरोपी को कड़ी निगरानी में बुहाना के बणी में संभावित स्थानों पर उसे लेकर गई परंतु उस सही घटनास्थल का पता नहीं बता सका। बुहाना, पचेरी, सिंघाना की पुलिस चप्पे-चप्पे पर शव की तलाश करती रही। रविवार की दोपहर 2 बजे लांबी से बुहाना जाने के रास्ते पर रोही में पेड़ों की झुर्रियों के बीच विक्षिप्त अवस्था में शव पड़ा मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस ने घटनास्थल के साक्ष्यों के सबूत जुटाते हुए देखा गया। ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पाया कि आरोपी 23 मार्च को मृतक की मां कमलेश मजदूरी करने खेतों में चली गई थी। मृतक के पिता शिव कुमार के साथ आरोपी राजवीर ने साथ बैठकर के शराब पी। शराब के नशे में पास के नौहरे में खेल रहे उनके बच्चे 7 वर्षीय बेटे अंकित व उसके दोस्त मोहित को आरोपी लालच देकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसे कुछ खिलाने पिलाने के बहाने से बहला फुसलाकर बुहाना की बणी की तरफ ले जाने लगा। मृतक के दोस्त मोहित को अंदेशा होने पर जैसे ही मोटरसाइकिल धीरे हुई वह चलती मोटर साइकिल पर कूदकर भाग गया जबकि अंकित आरोपी के साथ बणी में चला गया। देर रात तक अंकित घर नहीं लौटा तो मृतक की मां कमलेश ने पास पड़ौस की महिलाओं से पूछताछ की तो बच्चा गायब होने की बात पर पड़ौस के बच्चे मोहित ने संभावित घटना के बारे में उसकी मां को बताया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने राजवीर के मोबाइल पर बात करना चाहा तो मोबाइल बंद मिला शक होने पर पचेरी कला थाना में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने मृतक के पड़ोसी राजवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेवे उसके मोबाइल को ट्रेस किया तो राजवीर का अंतिम कॉल चोरेड़ी निवासी उसकी बहन अनिता से बात होने की पुष्टि हुई। पुलिस आरोपी के बहनोई को लेकर के दिल्ली पहुंची और वहां से आरोपी को गिरफ्तार करके शुक्रवार की शाम पचेरी थाना पर पहुंची। देर रात को जांच पड़ताल में उसने हत्या करना कबूल करने के बाद शव की तलाश में बुहाना की बणी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने तलाश की। आरोपी की निशानदेही पर शनिवार को दिन भर बुहाना की बणी में पुलिस शव को ढूंढती रही परंतु कोई सबूत नहीं मिला। रविवार को बुहाना, पचेरी, सिंघाना पुलिस थानों की टीम गठित कर शव बरामद के लिए आरोपी को लेकर के बुहाना की बणी में पुलिस तलाश करती रही, दोपहर जाकर मृतक अंकित का शव विक्षिप्त अवस्था में मिलने के बाद पुलिस को राहत मिली। वहीं ग्रामीणों की माने तो इन दोनों परिवारों में कोई किसी प्रकार की पूर्व रंजिश नहीं होना बताया जा रहा है। मामले के अनुसार राजवीर पुत्र दयाराम आरोपी ट्रक चालक का कार्य करता है उसके चचेरे भाई शिव कुमार के पुत्र अंकित कुमार की उसने हत्या किस उद्देश्य से की इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। मामले की पुलिस जांच कर रही है। बुहाना के मोर्चरी में शव को रखकर अन्य साक्ष्य जुटाने में पुलिस लगी हुई है।