ताजा खबरसीकर

सात वर्ष की बच्ची ने ₹11000 प्रधानमंत्री सहायता कोष में देकर की मिसाल पेश

108 एंबुलेंसकर्मियों को दुपट्टा ओढ़ा कर किया गया सम्मानित

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] कोरोना महामारी को लेकर आमजन की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है और इसके लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा भी आमजन से अपील कर सहायता कोष में राशि दान देने के लिए अपील की जा रही है। दांतारामगढ़ के मेई ग्राम पंचायत की निवर्तमान सरपंच दिशु शर्मा की सात वर्षीय पुत्री अवंतिका शर्मा द्वारा अपने स्वयं की बचत राशि के द्वारा इकट्ठा किए गए ₹11000 कोरोना सहायतार्थ प्रधानमंत्री सहायता कोष में दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां को भेंट किए। छोटी सी बच्ची द्वारा ₹11000 के सहयोग करने पर उपखंड अधिकारी ने बच्ची का धन्यवाद किया और इस सराहनीय पहल का अनुसरण करने की अपील की। इसी क्रम में ग्राम पंचायत मई के निवर्तमान सरपंच परिवार द्वारा कोरोना वॉरियर्स दांतारामगढ़ थानाधिकारी लाल सिंह यादव सहित समस्त थाना स्टाफ का दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया। वहीं दांतारामगढ़ की आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों को भी दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच प्रभु दयाल शर्मा, निवर्तमान सरपंच दिशु शर्मा, कमल शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, विष्णु सेन, राहुल शर्मा, समीर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button