विधायक कोष राशि से राशन वितरण में भेदभाव का आरोप
चूरू,[पीयूष शर्मा] नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष व विधायक राजेंद्र राठौड़ के विधायक कोष से जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण में भेदभाव बरते जाने का आरोप लगाया। देशभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रही प्रशासनिक जद्दोजहद के बीच आया चूरू सभापति का ये बयान जिला प्रशासन की राशन वितरण कार्यप्रणाली, विधायक राजेंद्र राठौड़ व बीएलओ की भूमिका पर संदेह खड़े कर रहा है। आज सोमवार को नगर परिषद में प्रेस वार्ता के दौरान सभापति सैनी ने गत 24 अप्रेल को कलक्टर संदेश नायक, सीएम अशोक गहलोत व नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को भेजे गए अपने पत्र के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक कोष से राशन सामग्री का वितरण वर्तमान वार्ड पार्षद को दरकिनार कर गत चुनाव में प्रत्याशी रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जा रहा है। राशन वितरण वोट बैंक के अनुसार किए जाने से जरूरतमंदों तक इसका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है।
सभापति ने पत्र में लगाए ये आरोप – सभापति पायल सैनी ने पत्र में लिखा कि परिषद के अनेक पार्षदों ने ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया कि विधायक राजेंद्र राठौड़ के विधायक कोष से चूरू शहर में जिला प्रशासन (बीएलओ) के माध्यम से राशन सामग्री वितरित की जा रही है। उक्त राशन सामग्री भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के जरिए अपने वोट बैंक के अनुसार वितरित की जा रही है। ऐसे में शहर के निर्धन, असहाय व जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। विधायक कोष से राशन सामग्री वितरण में पार्षदों की ओर से लगाए गए भेदभाव के आरोपों की जांच करवाई जाए। भविष्य में उक्त राशन सामग्री का वितरण जिला प्रशासन की ओर से संबंधित जनप्रतिनिधि (वार्ड पार्षद) के माध्यम से करवाया जाए।