कोविड 19 के संबंध में
झुंझुनू, पिलानी विधायक एवं पूर्व आईएएस जेपी चंदेलिया ने आज सोमवार को जिला कलेक्टर यूडी खान से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान कोरोना को लेकर पिलानी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर चर्चा की और उनके साथ समीक्षा की। चंदेलिया ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए चल रहे सेवा कार्यो के बारे में आज सोमवार को चर्चा की गई, जिस पर कलेक्टर खान ने आश्वस्त किया है कि पिलानी विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में किसी को भी भूखा नहीं सोने देंगे। इसके लिए जिला प्रशासन को राज्य सरकार, विधायक कोटे और भामाशाहों की भरपूर मदद मिल रही है। चंदेलिया ने इस मौके पर यह भी चर्चा की कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऎसे में पानी की किल्लत क्षेत्र में ना हो। साथ ही पानी की किल्लत के चलते सोशल डिस्टेंस ना रहने की संभावना है। इसलिए इस दिशा में भी ठोस प्लानिंग कर कदम उठाए जाए।